उत्तराखंड – पहाड़ों में मौजूद इस हवाई पट्टी से अब जल्द शुरू होगी उड़ान और दूसरी बड़ी खबरें
उत्तराखंड फोकस
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को डीजीसीए का अप्रूवल मिल गया है, इसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था । पिथौरागढ़ के विधायक और राज्य सरकार में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि अब इस हवाई पट्टी में हवाई सेवा शुरू करने की सारी अड़चनें दूर हो गई हैं और जल्द ही यहां से पंतनगर और देहरादून के साथ-साथ दूसरी जगहों के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी । आपको बता दें कि राज्य सरकार ने जोर शोर से केन्द्र की उड़ान योजना के अंतर्गत यहां हवाई सेवाओं की शुरुआत के लिये एक समारोह कर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों यहां प्रतीकात्मक उद्घाटन पहले ही करा दिया है । लेकिन उस उद्घाटन के बाद यहां हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो पाई थीं, अब माना जा रहा है कि हवाई पट्टी को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद नये साल के शुरुआती दिनों में ही यहां से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिये काफी सुकून की खबर है ।
राष्ट्रीय खबरें
1 लोकसभा ने संशोधित तीन तलाक बिल पास कर दिया है, बिल के पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े, अब बिल को राज्यसभा के समक्ष रखा जाएगा । इस दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया ।
2 हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने गुरुवार को धर्मशला में जन आभार रैली में हिस्सा लिया, मोदी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपनी नीतियों की बदौलत देश में लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है, ऐसे में विपक्ष की नींद हराम हो गई है। मोदी ने कांग्रेस सरकारों की कर्जमाफी को आंखों में धूल झोंकने जैसा बताया।
3 गृहमंत्रालय ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को प्रतिबंधित कर दिया है और इसे आतंकवादी संगठनों की सूचि में डाल दिया है , ये संगठन पंजाब में हिंसक गतिविधियों में शामिल रहा है और निर्दोष लोगों और पुलिस अधिकारियों की हत्या में इसका हाथ रहा है ।
4 गुरुवार को केरल के कोच्चि स्थित नौसेना बेस में एक एयरक्राफ्ट हैंगर का दरवाजा गिरने से दो नौसैनिकों की मौत हो गई है, इस मामले में नौसेना की ओर से जांच के आदेश दे दिए गये हैं ।
5 उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ जेल के हैडवार्डन की बदमाशों ने सरे बाजार गोली मार कर हत्या कर दी है, गुरुवार दोपहर को घटी इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है ।
6 कोलकाता में गुरुवार शाम को मेट्रो कोच में आग लग गयी, जिसमें धुआं भर जाने के कारण 16 यात्री बीमार हो गए, रबींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच हुई इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
7 मुंबई में चैंबूर में एक ऊंची बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोग मारे गये जबकि दो लोग घायल हो गये ।
उत्तराखंड की खबरें
1 टिहरी जिले के बनाली गांव के पास एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दरअसल एक बोलेरो गाड़ी यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी ।
2 पिथौरागढ़ जिले में गर्बाधार से चीन सीमा लिपूलेख तक निर्माणाधीन सड़क पर राक के पास कार्य के दौरान चट्टान खिसकने से एक भारतीय महिला मजदूर और एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई।
3 मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादार क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है, ऊंचाई वाले कुछ स्थानों को छोड़कर बाकि जगह बारिश की संभावना नहीं है।
अंतर्राष्ट्रीय खबर
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश, धरती के हर देश की लड़ाई नहीं लड़ सकता। अचानक इराक दौरे पर पंहुचे राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सीरिया से सैन्य वापसी व्यवस्थित रूप से होगी।
Editorial Panel, Mirror