अमेरिका के उपग्रह भी छोड़ रहा है अब भारत, उत्तराखंड में डॉक्टरों पर बड़ी घोषणा और दूसरी बड़ी खबरें
29-30 November 2018, Thursday
1 भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने पीएसएलवी सी-43 की मदद से भारत के हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट के साथ-साथ आठ देशों के 30 उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है , विदेशी उपग्रहों में 23 उपग्रह अमेरिका के हैं । इसके अलावा आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड एवं स्पेन का एक-एक उपग्रह इसमें शामिल है।
2 जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अर्जेन्टिना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं ,मोदी यहां दुनिया के बड़े नेताओं के साथ बुनियादी ढांचे, खाद्दय सुरक्षा, डिजिटल क्रान्ति, आतंकवाद और मनी लाड्रिंग जैसै तमाम मसलों पर बातचीत कर रहे हैं , गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री ने योग से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से द्विपक्षीय बातचीत की ।
3 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में एक हजार डॉक्टर नियुक्त हो चुके हैं। जल्द ही 500 और डॉक्टरों को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए भी 12 विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है।
4 अपनी मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली में जमा हो गए हैं, किसानों की मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा दिया जाए ।
5 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद खत्म किए बगैर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया है, करतारपुर साहिब गलियारे के कार्यक्रम के दौरान इमरान खान के कश्मीर का जिक्र करने को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अफसोसजनक बताया और कहा कि जम्मू- कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है ।
6 महाराष्ट्र में मराठों को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राज्य के दोनों सदनों ने विधेयक पास कर दिया है , तमाम राजनीतिक दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है ।
7 राजस्थान के करौली जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में बसुंधरा राजे सरकार बनने के बाद 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार वापस आती है तो भाजपा पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेगी।
8 तेलंगाना के निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि टीआरएस नेता चंद्रशेखर राव का मकसद तेलंगाना में राज करना और मोदी को दिल्ली में राज करने देना है, राहुल ने कहा कि टीआरएस का नाम बदल कर टीआरएसएस कर देना चाहिए ।
9 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको आगामी चुनावों के चलते रूस के साथ टकराव बढ़ा रहे हैं, वहीं अज़ोव सागर में यूक्रेन के तीन सैन्य जहाजों पर रूस के क़ब्ज़े के बाद यूक्रेन में 30 दिनों के लिए मार्शल लॉ लगा दिया गया है!
10 उत्तराखंड सरकार ने एनएच 74 घोटाले के आरोप में निलंबित किये गए आईएएस अधिकारी चंद्रेश यादव को बहाल कर दिया है।
Editorial Panel, Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )