पाकिस्तान की ओर बर्फ पर फिसलकर गिरे हवलदार राजेन्द्र नेगी पर नई जानकारी चिंताजनक, सेना का खोज अभियान जारी
कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात उत्तराखंड निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान की ओर गिर गए थे, सेना लगातार उनको खोजने की कोशिश कर रही है पर उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने उच्च सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इलाके में मौसम काफी खराब है, लगातार बर्फबारी और तूफान के कारण नेगी को खोजने में दिक्कतें आ रही हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हवलदार नेगी 8 जनवरी को शाम सवा सात बजे गुलमर्ग सेक्टर में अपनी पोस्ट से 200 मीटर दूर बने एक लकड़ी के बर्फ के ऊपर बने रास्ते से फिसलकर गिर गए और वो जिस ओर गिरे हैं वहां नीचे जाकर पाकिस्तान सीमा है, हालांकि अधिकारियों की ओर से नेगी के पाकिस्तान पहुंचने की पुष्टि नहीं की गई है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि जब तक अपने इलाके में खोज पूरी नहीं होती तब तक उनके पाकिस्तान पहुंंचने कि सिर्फ अटकलें लगाई जा सकती हैं, सेना उन्हें खोजने की हरसंभव कोशिश कर रही है, जरूरत पड़ने पर स्थानीय कमांडर स्तर पर पाकिस्तान सेना से भी बात की जा सकती है। इस बीच देहरादून में रह रहे नेगी के परिवार की समय बीतने के साथ चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। Havildar Rajendra Singh Negi remains untraceable after he slipped in the snow during routine patrolling and Line of Control dominating exercise in Gulmarg sector of Jammu and Kashmir.
आपको बता दें कि देहरादून में अंबीवाला सैनिक कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह नेगी ने वर्ष 2002 में 11 गढ़वाल राइफल्स ज्वाॅइन की थी। वह अक्तूबर में एक माह की छुट्टी बिताने देहरादून आए थे। नवंबर में लौट गए थे। वह कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले इलाके में तैनात थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)