जनरल बिपिन रावत की दो टूक, मुंबई हमले को लेकर ट्रंप का बयान और अभी तक की दूसरी बड़ी खबरें
27 November 2018
1 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि सेना सिर्फ एक आवाज पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है और अब कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी जब सेना 26/11 जैसे बड़े आतंकवादी हमले का मुकाबला ना कर सके। रावत ने कहा कि सेना अब सरकार से मिले निर्देशों के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडिया टुडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में रावत ने कहा कि अगर हमसे कोई कार्रवाई करने को कहा गया तो हम तैयार हैं और हममें वह क्षमता है।
2 छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को 8 माओवादियों को ढेर करने में सफलता मिली है इस दौरान राज्य पुलिस के 2 जवान भी शहीद हो गए।
3 भारत ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह मुंबई हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा कर उनको सजा दे, भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर ये भी आरोप लगाया कि गुनहगारों को सजा देने के लिए पाकिस्तान बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और आतंकवाद के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को नहीं निभा रहा है।
4 मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार सोमवार शाम को थम गया, अब यहां बुधवार को वोटिंग होगी। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर है।
5 राजस्थान में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए, मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर कांग्रेस का दोहरा रवैया है , जब 26 /11 मुंबई हमला हुआ था तब कांग्रेस देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही थी , जबकि उनके शासन में जब सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस उसका सबूत मांगने लगी।
6 वहीं राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला, राहुल ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है और तंज किया कि रेलवे का नाम अदानी रेलवे और वायु सेना का नाम अंबानी वायुसेना रख देना चाहिए ।
7 aircel-maxis डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर केस चलाने की अनुमति सीबीआई को सरकार की ओर से मिल गई है, वही दोनों को अदालत की ओर से 18 दिसंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिली है ।
8 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा उनका देश भारत के लोगों के साथ खड़ा है, और वह कभी आतंकवाद को जीतने नहीं देंगे!
9 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार 2019 में उत्तराखंड के सभी गांवों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा देगी। इंटरनेट का इस्तेमाल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। नैनीताल दौरे पर आये सीएम ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
10 उत्तराखंड के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) परिसर के अस्थायी कैंपस के स्थानांतरण और स्थाई कैंपस की मांग के लिए लगभग 55 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कल मंगलवार से जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना देंगे।
Editorial Panel, Mirror
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like या Follow करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )