सीएम त्रिवेन्द्र रावत की गडकरी से मांग, अब सभी गरीबों के लिए मुफ्त गैस और अभी तक की दूसरी बड़ी खबरें
18 December 2018, मंगलवार
1 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, और चर्चा के दौरान हरबर्टपुर-बड़कोट (NH-123) व कोटद्वार-श्रीनगर (NH-119) को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ते हुए विकसित करने का आग्रह किया और हरिद्वार में 2021 कुंभ मेले को देखते हुए गंगा नदी जगजीतपुर के निकट 2.5 किमी लम्बाई के 4-लेन सेतु व हरिद्वार में ही 47 किमी लम्बाई की रिंग रोड़ निर्माण की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया ।
2 दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच 19 दिसंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवा अब 26 दिसंबर से शुरू होगी, साथ ही अब हवाई सेवा का रूट दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बजाय दिल्ली-पंतनगर-देहरादून होगा ।
3 मोदी मंत्रीमंडल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने का निर्णय लिया है, अभी तक एलपीजी कनेक्शन नहीं पाने वाले गरीब परिवारों के लिए मुफ्त कनेक्शन देने को स्वीकृति दे दी है , वहीं बिहार में पटना में गंगा नदी पर चार लेन के एक नये पुल के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है । सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नया पुल मौजूदा महात्मा गांधी सेतु पुल के समानान्तर होगा ।
4 दिल्ली हाई कोर्ट ने 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है, निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था, अब कोर्ट ने कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करने को कहा है ।
5 मुंबई के अंधेरी में सरकारी ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 147 लोगों को बचा लिया गया, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में अग्नि रक्षा उपकरणों की स्थिति को लेकर जांच की जाएगी ।
6 राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोमवार को नये मुख्यमंत्रियों ने पद की शपथ ले ली है । राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है । सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई जबकि छत्तीसगढ़ में 16 लाख किसानों का 6100 करोड़ का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई ।
7 दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह के साथ मुलाकात की, इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत मालदीव को एक अरब चालीस करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता देगा, मोदी ने कहा कि भारत मालदीव के विकास, विशेष रूप से आर्थिक विकास में पूरा सहयोग देगा ।
8 संसद की कार्यवाही सोमवार को भी विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं चल पाई, हंगामे के बीच ही लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है, राज्यसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं हो पाई ।
9 जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की राज्यपाल की सिफारिश को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, राज्य में अब 19 दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू होगा । अभी तक राज्य में राज्यपाल शासन था जिसकी अवधि 19 दिसंबर को खत्म हो रही है । राज्य का अलग संविधान होने के कारण यहां राष्ट्रपति शासन से पहले 6 महीने राज्यपाल शासन जरूरी है ।
10 सोमालिया में अमेरिकी सेना के हवाई हमले में इस्लामिक समूह अल शबाब के 62 आतंकी मारे गए हैं, अमेरिका ने शनिवार और रविवार को यहां 6 हवाई हमले किये हैं ।
Editorial Panel, Mirror
हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर Click करें
अपने आर्टिकल या रचनाएं हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें