राममंदिर पर अयोध्या का माहौल तनावपूर्ण, उत्तराखंड मूल के साहित्यकार का निधन और दूसरी बड़ी खबरें
24 November 2018
1 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है, हालात को देखते हुए यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। दरअसल शनिवार को मंदिर निर्माण की मांग को लेकर यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंच रहे हैं वहीं रविवार को विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न हिंदू संगठन यहां पर धर्म सभा का आयोजन कर रहे हैं।
2 शनिवार को राम मंदिर निर्माण की मांग लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने से पहले पार्टी के एक नेता संजय राउत ने केंद्र की सरकार पर हमला करते हुए बयान दिया है कि उन्होंने 17 मिनट में मस्जिद गिरा दी थी, अब राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है। शनिवार और रविवार को अयोध्या में काफी सारी गतिविधियों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
3 सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या में बन रहे माहौल का संज्ञान लेना चाहिए और जरूरत पड़ने पर वहां पर सेना भी भेजनी चाहिए, दरअसल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 25 नवंबर को धर्म संसद का आयोजन होना है।
4 पाकिस्तान के चीन दूतावास पर एक आतंकवादी हमले में 3 आतंकवादी मारे गए और पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए , भारत और चीन ने इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की है।
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच अमन की आशा जताई है, गुरु नानक जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि जब बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो 1 दिन गुरु नानक देव की शिक्षा भी दोनों देशों को करीब ला सकती है। करतारपुर गलियारे को बनाने के संदर्भ में मोदी ने कहा कि वो सरकार और सेनाओं के बीच जो चल रहा है उससे इतर अपनी बात रख रहे हैं।
6 दिल्ली में अंशु प्रकाश की जगह अब विजय कुमार देव मुख्य सचिव का पद संभालेंगे, विजय कुमार देव को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है और पिछले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ केजरीवाल सरकार का तनाव भरा रिश्ता रहा था।
7 पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों को गुरुद्वारों में प्रवेश करने और भारतीय तीर्थयात्रियों से मिलने से रोकने पर भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
8 नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी अशांत प्रांत बोर्नो स्टेट में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमले में लगभग 70 सैनिक मारे गए हैं।
9 उत्तराखंड के हरिद्वार की भेल टाउनशिप में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले किलर हाथी को 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ लिया है, हाथी को अब ट्रीटमेंट के लिए भेजा जाएगा।
10 उत्तराखंड में चंपावत जिले के खेतीखान निवासी विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार हिमांशु जोशी का 83 वर्ष की आयु में बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे।
Editorial panel, Mirror News
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )