अब उत्तराखंड में भी होगी बाबा अमरनाथ जैसी यात्रा, पीएमओ नहीं देगा काले धन की जानकारी और दूसरी बड़ी खबरें
26 November 2018
1 बाबा अमरनाथ गुफा की तरह ही अब शिवभक्त उत्तराखंड के चमोली जिले में भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे, जोशीमठ-नीती हाईवे पर नीती गांव से करीब एक किलोमीटर दूर टिम्मरसैंण में पहाड़ी पर एक गुफा में अमरनाथ की ही तरह जनवरी से लेकर मार्च तक बर्फ का शिवलिंग आकार लेता है, जिसे स्थानीय ग्रामीण पूजते हैं । अब पर्यटन और आस्था को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड प्रशासन यहां भी अमरनाथ जैसी यात्रा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है ।
2 कश्मीर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है, दरअसल दिल्ली पुलिस ने कश्मीर के अवंतीपुरा से इस्लामिक स्टेट j&k के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
3 अजमेर दरगाह में 2007 में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार एक आरोपी को 11 साल बाद गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया गया , एनआईए ने आरोपी सुरेश नायर को गिरफ्तार किया जो 11 साल से फरार चल रहा था।
4 मध्यप्रदेश में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह उनके मां- बाप को बीच में घसीट कर गाली गलौज कर रहे हैं, और यह सब कांग्रेस के नामदार के इशारे पर हो रहा है, मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो राममंदिर पर सुनवाई कर रहे जजों को डरा रही है और चुनाव तक सुनवाई को रोकना चाहती है।
5 नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले को प्राथमिकता नहीं दे रहा और न्याय में देरी भी अन्याय के बराबर होती है। ऐसे में सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून लाना चाहिए।
6 पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की सीमा के उस ओर बनने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जाने से इनकार कर दिया है, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह इस उद्घाटन समारोह में जाना चाहते हैं। दरअसल इन तीनों को पाकिस्तान सरकार की ओर से आमंत्रण मिला है । अब भारत की ओर से इस समारोह में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी शामिल होंगे, जिसका पाकिस्तान ने स्वागत किया है वहीं भारत की ओर से बन रहे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कर रहे हैं।
7 सीआईसी द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को विदेश से लाए गए काले धन की जानकारी देने के निर्देश के बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ऐसा करने से मना कर दिया है। पीएमओ का कहना है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है । आरटीआई कार्यकर्ता संजीव चतुर्वेदी की मांग पर सीआईसी ने ये आदेश दिया था।
8 सीबीएसई के नये निर्देशों के अनुसार अब स्कूल किसी शिक्षक को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी रख सकता है। सीबीएसई ने नयी संबद्धता के तहत स्कूलों को इसकी छूट दी है। अब स्कूल ऐसे शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा होने के बाद भी रख पाएंगे।
9 पृथ्वी से भेजा गया रोबोटिक अंतरिक्षयान मार्स इनसाइट आज मंगल ग्रह की सतह पर उतरेगा, भारतीय समय के अनुसार देर शाम को ये अंतरिक्षयान मंगल ग्रह की सतह पर उतरते ही वहां खुदाई शुरू कर देगा और आंकड़े धरती पर भेजना शुरू कर देगा । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से भेजे गए इस यान से पहले 2012 में क्यूरोसिटी मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतिम यान था ।
10 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण फिलहाल विधानसभा सत्र के लायक नहीं है। जब तक वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं होतीं, वे गैरसैंण में सत्र कराने के पक्ष में नहीं हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गैरसैंण पर भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। एक समय था जब भट्ट गैरसैंण का राग अलापते नहीं थकते थे।
Editorial Panel, Mirror
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like या Follow करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )