उत्तराखंड – पढ़िए शासन की लापरवाही ने पल भर में कैसे कर दिये एक करोड़ रुपये से ज्यादा खाक
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, रुद्रप्रयाग जिले को सरकार के द्वारा एक सचल चिकित्सा वाहन दिया गया था, जिसमें 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की मशीन लगी हुई थीं, ये वाहन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से जिले के दूरदराज के इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराता था । इस वाहन में एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड ईसीजी और पैथोलॉजी से जुड़े हुए उपकरण शामिल थे ताकि मरीजों को अस्पताल में न जाना पड़े और वाहन में ही सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, लेकिन इस वाहन में शुक्रवार को गुलाब राय मैदान में आग लग गई, यह वाहन कई दिनों से इस मैदान में खड़ा था और चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के उपलब्ध ना होने के कारण करीब आधे साल से इस वाहन का कोई उपयोग भी नहीं हो रहा था, इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस वाहन को गुलाब राय मैदान में खड़ा किया गया था ।
शुक्रवार को वाहन में आग लगने से वाहन सहित वाहन में रखा गया एक करोड़ से ज्यादा का सामान खाक हो गया, हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग किस कारण लगी, क्या सजिशन किसी तरह के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ये आग लगाई गई ? लेकिन इतना साफ है कि इस हादसे के बाद राज्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही लोगों के सामने आई है ।
Mirror News
Note- The photo is representational. Click Like to get Nes Update in facebook.