Uttarakhand यहां शहर के नीचे BRO ने खोद दी 440 मीटर लंबी सुरंग, केन्द्रीय मंत्री भी देखकर हुये हैरान
उत्तराखंड को चार धामों के लिए जाना जाता है और यहां इस वक्त चारों धाम को जोड़ने वाली सड़क चारधाम प्रोजेक्ट का कार्य जोरों पर है, अपने कार्य को अंजाम देने के बीच बीआरओ यानिकी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने टेहरी गढ़वाल जिले के चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली, इस टनल को जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखा तो वो भी हैरान रह गए।
गडकरी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बीआरओ ने चारधाम प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऋषिकेश-धरासू मोटर मार्ग पर चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग खोद डाली।
गडकरी ने बीआरओ की टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि इस टनल के बन जाने से चारधाम यात्रा और सुगम होगी और इलाके में आर्थिक समृद्धि भी आएगी। गडकरी ने टनल का ऑनलाइन निरीक्षण भी किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)