Skip to Content

पढ़िए कैसे NASA को मिला चंद्रयान – 2 का लापता विक्रम लेंडर, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व, देखें तस्वीर

पढ़िए कैसे NASA को मिला चंद्रयान – 2 का लापता विक्रम लेंडर, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व, देखें तस्वीर

Closed
by December 3, 2019 All, News

सितंबर में चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हुए Chandrayan 2 के विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक उपग्रह ने ढूंढ निकाला है। नासा NASA ने अपने लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर (LRO) द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी की है, जिसमें अंतरिक्ष यान से प्रभावित जगह दिखाई पड़ी है। तस्वीर में यान से संबंधित मलबे वाला क्षेत्र भी दिखाई पड़ रहा है, जिसमें कई किलोमीटर तक लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई पड़ रहा है। आगे देखिए तस्वीर…

जैसा कि हमने आपको बताया कि तस्वीर में यान से संबंधित मलबे वाला क्षेत्र दिखाई पड़ रहा है, जिसमें कई किलोमीटर तक लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई पड़ रहा है, The Chandrayan 2 Vikram lander has been found by NASA Moon mission, the Lunar Reconnaissance Orbiter.

चेन्नई के इंजीनियर सुब्रह्मणयम ने विक्रम के मलबे की जानकारी उपल्बध होने पर ख़ुशी जताई और कहा कि सितंबर में नासा के द्वारा विक्रम लैंडर के मलबे की स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने ख़ुद जानकारियां जुटानी शुरू की और उसे NASA को भेजा और आज उसकी पुष्टि हो गई है, नासा ने भी इस भारतीय इंजीनियर की तारीफ की है और पूरा क्रेडिट दिया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media