वो कर रहे थे सेना पर लगातार पत्थरबाजी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि 7 लोगों को जान गंवानी पड़ी
आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कश्मीर के खास इलाके में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने कुछ लोग आए थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल यह घटना जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले के लारू गांव की है, रविवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि लारू गांव में जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं , उसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे गांव को घेर लिया और आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन आतंकवादियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
फिर क्या था, गोलियों का जवाब गोलियों से दिया गया और कुछ देर की गोलीबारी के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। तीनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद से संबंध रखते थे । उसके बाद जो हुआ वह अचंभित करने वाला है । गांव के लोग आतंकवादियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने लगे, बढ़ती भीड़ को देखकर सुरक्षाबलों को पीछे हटना पड़ा, पुलिस का आरोप है कि इस बीच में पत्थरबाजों ने इलाके में पड़े हथियार और गोला-बारूद को जमा करना शुरू कर दिया। ताकि इसे वह आतंकियों को दे सकेंं, लेकिन तभी कुछ गोला- बारूद में विस्फोट होना शुरू हो गया और इस विस्फोट में 7 लोग मारे गए। राज्य पुलिस का कहना है कि किसी भी मुठभेड़ स्थल पर इस तरह आम लोगों को नहीं जाना चाहिए, जिसकी परिणीति ऐसी ही हो सकती है।
Mirror News