17 मई के बाद भी होगा लॉकडाउन, पीएम मोदी ने एक आर्थिक पैकेज और अभियान भी किया घोषित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोनावायरस जैसी महामारी और इसके प्रभावों से निपटने के लिए एक अभियान का आह्वान किया, इस अभियान को प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान नाम दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जो भारत की जीडीपी का 10 फीसदी होगा। इस पैकेज के तहत देश में विभिन्न आर्थिक सुधार किये जाएंगे, जिसकी घोषणा समय-समय पर वित्तमंत्री के द्वारा की जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए वोकल नारा भी दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 17 मई के बाद जो लॉकडाउन-4 होगा वो नए नियमों और रंग-रूप के साथ होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से किसानों, गरीबों और श्रमिकों का कल्याण होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं, ऐसे में देश ने गरीबों की संघर्ष शक्ति को भी देखा है। मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में देश को लोकल मार्केट और व्यवस्थाओं ने ही बचाया है, इसलिए आज से हर भारतवासी अपने लोकल के लिए वोकल बनें, लोकल प्रोडक्ट खरीदें और उनका गर्व से प्रचार करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक रहेगा, इसलिए लॉकडाउन का चौथा चरण नये नियमों और रंगरूप वाला होगा। राज्यों से सलाह मिल रही है उसके अनुसार लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन भी 18 मई से पहले आ जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान हम मास्क पहनेंगे भी और स्वास्थ्य सावधानी के साथ अपने कामों को भी जारी रखेंगे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)