मालदीव में पीएम मोदी : आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) अपने पहले दौरे पर मालदीव (Maldives) पहुंचे। पीएम मोदी का माले हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वागत किया। दूसरे कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देश की इस यात्रा का मकसद हिंद महासागर द्वीपसमूह के साथ संबंधों को और मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद पीपुल्स मजलिस में पहुंच कर संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में कहा आतंकवाद हमारे समय की बड़ी चुनौती है। आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्टरी, फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती। राष्ट्र द्वारा प्रायोजित आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है। भारत का विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है। उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं और न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज का असंभव बोझ डालने के लिए है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं। हम मित्र हैं और दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता। शांत और समृद्ध पड़ोस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिये मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के देश में खेल को बढ़ावा करने के मिशन में मदद करेगा। मालदीव दौरे पर गये मोदी ने क्रिकेट विश्व कप में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बल्ला सोलेह को भेंट किया।
वहीं विदेश सचिव विजय गोखले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भारत इस दक्षिण एशियाई देश में एक स्टेडियम के निर्माण की तैयारी भी कर रहा है जिसके लिये भी उन्होंने अनुरोध किया है। अप्रैल में सेालिह बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग मैच भी देखने पहुंचे थे और फिर उन्होंने मालदीव में भी एक क्रिकेट टीम बनाने की इच्छा व्यक्त की थी तथा इसके लिये अपनी टीम की ट्रेनिंग के मद्देनजर भारत की सहायता की मांग की।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )