पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार को दिया कृषि कर्मण पुरस्कार, 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन प्रगति के लिए मिला
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) को खेती और फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है। बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (CM Trivendra Singh Rawat) की मौजूदगी में राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ( Subodh Uniyal) को पुरस्कार प्रदान किया। Krishi Karman Puruskar.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि यह सम्मान राज्य को कृषि उत्पादन में बेहतर कार्य व किसानों को तकनीकी सहयोग देने पर प्रदान किया गया। इस दौरान राज्य के दो प्रगतिशील किसानों, कपकोट की श्रीमती कौशल्या व भटवाड़ी के श्री जगमोहन राणा को भी सम्मानित किया गया। यहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त भी जारी की, इस दौरान पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आठ करोड़वें किसान के खाते में पैसा जमा किया गया। साथ ही आज इस कार्यक्रम में एक साथ देश के छह करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)