बड़ा फैसला : नया घर खरीदने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट, लटके फ्लैट्स पर 10 हजार करोड़ की मदद
घर खरीदारों की मदद के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से कई अतिरिक्त फैसले लिए गए हैं, इन फैसलों से सुस्त पड़े रियल एस्टेट सेक्टर में जान फूंकने की भी सरकार ने कोशिश की है ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घर खरीदारों को 1.5 लाख रुपये की होम लोन के ब्याज पर अतिरिक्त छूट देने का एलान किया है। इसके तहत शहरों में 45 लाख तक का घर खरीदने पर लोगों को छूट मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि घर खरीदने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी , सरकार गांवों में 1.95 करोड़ घर 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनाकर के देगी, नेशनल हाउसिंग बोर्ड से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को 20 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी, फंसे हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार अपनी तरफ से 10 हजार करोड़ रुपये की मदद देगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)