Skip to Content

सर्वे में मोदी अधिकतर लोगों की पसंद पर राहुल के लिए भी खुशी की बात, क्या बदलेंगे समीकरण ?

सर्वे में मोदी अधिकतर लोगों की पसंद पर राहुल के लिए भी खुशी की बात, क्या बदलेंगे समीकरण ?

Closed
by April 3, 2019 News

देश में अभी भी नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद बने हुए हैं, सी वोटर-आईएएनएस के हाल ही में किए गये सर्वे में गृहणियों के बीच में उनके और राहुल गांधी के बीच में पसंद का अंतर काफी कम है, विभिन्न समाचार मीडिया में प्रकाशित इस सर्वे में 63.6 फीसदी बेरोजगार प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्राथमिकता दी है। इसी वर्ग में केवल 26 फीसदी ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया है।

दूसरी ओर 43.3 प्रतिशत गृहणियां मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं, जबकि 37.2 प्रतिशत गृहणियों की पसंद राहुल गांधी हैं। मोदी की लोकप्रियता अन्य वर्गों की तुलना में गृहणियों के बीच सबसे कम है। 61.1 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी मोदी पर विश्वास करते हैं, 26 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं । भूमिहीन कृषि श्रमिक वर्ग के 35.4 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने पर जोर दिया तो 48.2 प्रतिशत कृषि मजदूर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। करीब 35 फीसदी आम मजदूर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो वहीं 48.9 फीसदी मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं। 

इस सर्वे से ये भी पता चलता है कि गृहणियों और कृषक मजदूरों में अभी भी नरेन्द्र मोदी पीएम पद की पहली पसंद हैं वहीं इस वर्ग में राहुल गांधी की लोकप्रियता बाकी वर्गों की अपेक्षा ज्यादा है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसकी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media