Skip to Content

पटेल की मूर्ति के अंदर क्यों है आधुनिक लिफ्ट ? दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का मोदी ने किया उद्घाटन

पटेल की मूर्ति के अंदर क्यों है आधुनिक लिफ्ट ? दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का मोदी ने किया उद्घाटन

Be First!
by February 28, 2018 News

गुजरात में बड़ोदरा के पास नर्मदा जिले में सरदार पटेल की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी तैयार हो गई है, बुधवार यानि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मूर्ति को देश को समर्पित किया , उन्होंने सरदार सरोवर के किनारे बनी इस मूर्ति के पास जाकर सरदार पटेल को पुष्प अर्पित किए और लोगों को संबोधित किया।
ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ,जिसकी शुरुआत उन्होंने 2013 में की थी। यह मूर्ति पांच साल में बनकर तैयार हुई है और इसमें 85% तांंबे का इस्तेमाल किया गया है, मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है जो सारी दुनिया में मौजूद मूर्तियों में सबसे ऊंची मूर्ति है । , मूर्ति के अंदर लिफ्ट लगाई गई है जिससे पर्यटक सरदार पटेल की मूर्ति के हृदय स्थल तक जा सकेंगे और वहां से सरदार सरोवर का दीदार कर सकेंगे ।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए सरदार पटेल की इतनी बड़ी मूर्ति के बारे में सोचा था और इसकी शुरुआत की थी और अब प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने इस मूर्ति को राष्ट्र को समर्पित किया , मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी न था कि वह सीएम रहते हुए सोचेंगे और पीएम बनकर इस काम को पूरा करेंगे। इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग उनके इस काम को और देश के महापुरुषों को आदर देने को राजनीति के चश्मे से देखने का दुस्साहस कर रहे हैं, मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या देश के महापुरुषों का सम्मान करना गलत है ।

सरदार पटेल की मूर्ति के आसपास एक फूलों की घाटी भी विकसित की गई है साथ ही सरदार पटेल से जुड़ी चीजों का म्यूजियम भी बनाए गया है, मोदी ने दावा किया कि आने वाले समय में इसके बड़ा पर्यटन स्थल बनने से आसपास के इलाके और लोगों को काफी फायदा होगा।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media