Skip to Content

उत्तराखंड : ऋषभ पंत की राह पर पहाड़ का एक और क्रिकेटर, अंडर-19 टीम में शाश्वत रावत का चयन

उत्तराखंड : ऋषभ पंत की राह पर पहाड़ का एक और क्रिकेटर, अंडर-19 टीम में शाश्वत रावत का चयन

Closed
by July 30, 2019 News

जल्द ही उत्तराखंड का एक और क्रिकेटर आपको अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर क्रिकेट खेलता नजर आएगा, उनमुक्त चंद, रिषभ पंत की लाइन पर आगे भड़ते हुए उत्तराखंड के रहने वाले एक क्रिकेटर का भारत की अंडर-19 टीम के लिए चयन हो गया है। ये जानकारी मिलने के बाद पहाड़ के रहने वाले इस क्रिकेटर के घर के साथ-साथ क्रिकेट के चाहने वालों में काफी खुशी है।

इस क्रिकेटर का नाम है शास्वत रावत, शाश्वत रावत का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है। श्रीलंका में तीन से 15 सितंबर तक होने वाले यूथ एशिया कप के लिए बीसीसीआई की ऑल इंडिया जूनियर चयन कमेटी ने टीम की घोषणा की है। शाश्वत रावत फिलहाल हरिद्वार में रहते हैं और वो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, मूल रूप से शाश्वत अल्मोड़ा के निवासी हैं। फिलहाल शाश्वत रावत  अपनी मां डा. नर्मदा रावत के साथ हरिद्वार में रहते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई की। इस दौरान क्रिकेट कोच पवन पाल से क्रिकेट की कोचिंग लेने के बाद शाश्वत रावत ने बड़ौदा का रुख किया था । अभी शाश्वत इंडिया अंडर-19 के साथ इंग्लैंड में है। जहां भारत, बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। शास्वत बड़ौदा की टीम के लिए भी खेल चुके हैं।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज,व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media