भारत ने किया अग्नि- 3 मिसाइल का पहला रात्रि परीक्षण, पाकिस्तान और चीन के कई शहरों को बना सकती है निशाना
भारत ने शनिवार रात को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में मोबाइल लॉन्चर से सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि- 3 बैलिस्टिक मिसाइल का पहला रात्रि परीक्षण किया। अग्नि-3 सीरीज में यह चौथा उपयोगकर्ता परीक्षण है जो मिसाइल के कार्य निष्पादन को दोहराने के लिए किया गया। पहली बार रात के समय में ये परीक्षण किया गया।
अग्नि-III हाइब्रिड दिशा-निर्देशन और नियंत्रण प्रणाली से लैस है। इस पर अत्याधुनिक कंप्यूटर भी लगा हुआ है!अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन वजन के हथियार ढो सकने में सक्षम है। इसकी लंबाई 16 मीटर है और इसका वजन 48 टन है। द्विस्तरीय प्रणोदक प्रणाली से लैस यह मिसाइल काफी उच्च वेग से वातावरण में पुन: प्रवेश कर सकती है। अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल है और पूरे भारत में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है, इसकी जद में चीन और पाकिस्तान के कई शहर हैं। India test fires night edition of Agni 3 ballistic missile.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)