Skip to Content

बर्फबारी से औली में शीतकालीन खेलों की उम्मीद, अंतरिक्ष में भारत और दूसरी बड़ी खबरें

बर्फबारी से औली में शीतकालीन खेलों की उम्मीद, अंतरिक्ष में भारत और दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by November 14, 2018 News

14 November 2018, Wednesday

1 उत्तराखंड के औली मेंं हो रही बर्फबारी को देखते हुए इस बार यहां चार साल के बाद शीतकालीन खेलों की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल शीतकालीन खेल जनवरी 2019 मेंं प्रस्तावित हैंं और संबंधित प्रशासन का कहना है कि अगर इसी तरह बर्फबारी होती रही तो दिसंबर मेंं यहां खेलों की तैयारी शुरू हो जाएगी। दरअसल बर्फबारी कम होने या न होने के कारण यहां चार साल से ये खेल टालने पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों मेंं भी इन खेलों को लेकर काफी उत्साह है।

2 सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच करवाने वाली याचिकाओं पर दिनभर की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है , इससे पहले कीमत के मामले पर अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि विमान की कीमत बताने को लेकर कोई गुप्त समझौता नहीं है, बल्कि यह क्लॉज विमान की तकनीकी जानकारी और उसमें लगे हथियारों की जानकारी को लेकर है।

3 सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने फिनटेक महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व भर में अनौपचारिक क्षेत्रों से जुड़े 1 अरब से अधिक मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत है, प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में उनकी सरकार हर नागरिक के समावेषित विकास के मिशन से आई थी ताकि दूर-दराज के इलाके में रहने वाले नागरिक के भी जीवन में बदलाव लाया जा सके और वित्तीय समावेषण आज के वक्त में भारतीयों के लिए हकीकत बन चुका है।

4 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में बीएसएफ के पांच जवान समेत एक नागरिक घायल हो गया है, दो जवानों की हालत गंभीर है। ये जवान पहले चरण का चुनाव संपन्न कराकर अपने कैंप की तरफ लौट रहे थे।

5 राजस्थान में कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच अनबन की खबरों के बीच दिल्ली में अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा है कि वो भी राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, अभी तक कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं की है, वहीं सीएम पद को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है । वहीं बीजेपी के दौसा से सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर भाजपा को झटका दिया है।

6 भारत अंतरिक्ष में एक और कदम रखने में सफल हो गया है, इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट-29 का श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से अपने सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क 3 के जरिये सफल प्रक्षेपण किया। ये उपग्रह जम्मू- कश्मीर के साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों को इंटरनेट की बेहतर सेवा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाएगा।

7 श्रीलंका में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में संसद ने नव निर्वाचित राजपक्षे सरकार के खिलाफ मतदान किया है। ये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के लिए करारा झटका है। सिरिसेना ने विक्रमसिंघे सरकार को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था ।

8 मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी-भारतीय अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई, इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे। ट्रंप और मोदी 30 नवम्बर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है।

9 उत्तराखंड के हरिद्वार के भेल में हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है। बुधवार सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले भेलकर्मी को हाथी ने कुचल कर मार डाला। भेल टाउनशिप में पिछले साल भी हाथी ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

10 उत्तराखंड में फिल्म केदारनाथ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है, हरिद्वार में कई अखाड़ों के विरोध के बाद अब एक भाजपा नेता ने पीएमओ को भी इसकी शिकायत की है, दरअसल इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं से खेलने के आरोप लग रहे हैं ।

Editorial Panel, Mirror News

(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)

( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media