Skip to Content

अब उत्तराखंड की हवा बिक रही देश-विदेश में, दिल्ली में दर्जी निकले हत्यारे और दूसरी बड़ी खबरें

अब उत्तराखंड की हवा बिक रही देश-विदेश में, दिल्ली में दर्जी निकले हत्यारे और दूसरी बड़ी खबरें

Be First!
by November 15, 2018 News

15 November 2018, Thursday

1 दिल्ली और देश के दूसरे शहरों में प्रदूषण को देखते हुए अब कुछ कंपनियों ने बोतलबंद ताजी हवा भी बाजार में बेचनी शुरू कर दी है, कंपनियों का दावा है कि ये हवा उत्तराखंड की है और प्रदूषण की स्थिति में इसमें लगे मास्क को मुंह में लगाकर ताजी हवा ली जा सकती है, एक केन की कीमत 1500 से लेकर 2500 रुपये तक रखी गई है और इससे 150 बार तक सांस ली जा सकती है ।

2मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल और ग्वालियर में चुनावी रैलियां करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शहडोल में आज रोडशो है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है।

3 चक्रवाती तूफान ‘गज’ तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों से टकरा गया है। हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किये हैं, 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

4 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर में 10 आसियान देशों ने नेताओं के साथ भारत-आसियान अनौपचारिक शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ज़रूरी है कि भारत और आसियान अपने प्राचीन संबंधों को और मज़बूत करते हुए एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान के संबंध मज़बूत हो रहे हैं और एक शांतिपूर्ण और समृद्ध दुनिया स्थापित करने में योगदान दे रहे हैं।

5 दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले पर एसोसिएटिड जर्नल की याचिका पर सुनवाई करते हुए 22 नवंबर तक के लिए नेशनल हेराल्ड के हाउस को खाली करवाने के केंद्र सरकार के आदेश पर स्टे लगा दिया है। केंद्र सरकार ने लीज की शर्तों का उल्लंघन करने के आधार पर कांग्रेस के मुखपत्र माने जाने वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के हाउस को 15 नवंबर को खाली करने का आदेश दिया था।

6 सबरीमाला मंदिर को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। पी. विजयन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वे 28 सितंबर को दिए फैसले के साथ हैं। इसका मतलब ये है कि महिलाओं का मंदिर में प्रवेश जारी रहेगा।

7 चुनाव से ठीक पहले भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मिजोरम के शीर्ष निर्वाचन अधिकारी शशांक को हटा दिया गया है। आशीष कुन्द्रा अब राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) ललनिनमाविया चुआंगो को हटाए जाने के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। शशांक ने चुआंगो पर मिजोरम में ब्रू शरणार्थियों की मतदाता सूची में रिविजन को लेकर दखल देने का आरोप लगाया था।

8 अमेरिका ने सउदी पत्रकार जमाल खाशोग्जी की हत्या में भूमिका निभाने के लिए 17 सउदी अधिकारियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है । सउदी अरब के लोक अभियोजक ने इस मामले में पांच सउदी अधिकारियों को सज़ा-ए-मौत दिए जाने की मांग की है।

9 उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है जिससे निचले और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।

10 नगर निगम चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। जिसे देखते हुए मेयर समेत सभी पार्षद प्रत्याशी अंतिम दिन पूरी ताकत झोकने की तैयारी में हैं। प्रचार के अंतिम दौर पर बाजी अपने नाम करने के लिए भाजपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है।

Editorial Panel, Mirror News

(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like करें)

( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media