दिल्ली-पंतनगर- देहरादून हवाई सेवा हो रही है शुरू, दिन और समय जानिए
बहुप्रतीक्षित दिल्ली- देहरादून -पंतनगर हवाई सेवा अब 19 दिसंबर की जगह 26 दिसंबर से शुरू होगी, हवाई सेवा के रूट में भी बदलाव किया गया है, अब हवाई सेवा दिल्ली- देहरादून -पंतनगर की जगह दिल्ली- पंतनगर – देहरादून होगी। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी, बुधवार शुक्रवार शनिवार और रविवार को हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। पंतनगर-देहरादून के बीच विमान की आधी सीटों का किराया रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत 500 से ढाई हजार के बीच होगा। इस हवाई सेवा का शेड्यूल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच चुका है, फ्लाइट संख्या जगह और समय इस प्रकार है…
- 9I 815 दिल्ली 12.10 पंतनगर 13.10
- 9I 823 पंतनगर 13.40 देहरादून 14.40
- 9I 824 देहरादून 15.05 पंतनगर 15.55
- 9I 816 पंतनगर 16.30 दिल्ली 17.40
आपको बता दें कि यह सेवा पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत प्रदेश की जगहों को हवाई सेवा से जोड़ने की कड़ी का एक हिस्सा है, जल्दी ही पिथौरागढ़ को भी हवाई सेवा से जोड़ने की कोशिश जारी है, राज्य के पिथौरागढ़ और गोचर में भी हवाई पट्टियां मौजूद हैंं।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर CLICK करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)