Skip to Content

उत्तराखंड में तेंदुए ने एक महिला को मार डाला, CBI के शिकंजे में दो सैन्य अधिकारी और देश-विदेश की खबरें

उत्तराखंड में तेंदुए ने एक महिला को मार डाला, CBI के शिकंजे में दो सैन्य अधिकारी और देश-विदेश की खबरें

Be First!
by December 19, 2018 News

19 December, बुधवार

1 उत्तराखंड के अल्मोड़ा के चौखुटिया के सीमापानी गांव में तेंदुए ने जंगल में घास काटने गयी एक महिला को मार डाला, सोमवार देर शाम सीमापानी की हेमा देवी कोतेंदुआ उनके घर के पास से उठा ले गया, घर में अकेले होने के कारण रात भर महिला केबारे में किसी को पता नहीं चला, मंगलवार सवेरे जब खोजबीन की गयी तो हेमा देवी काबचा हुआ क्षत विक्षत शव घर के पास के एक नाले से मिला , महिला का पति व लड़कानौकरी के कारण घर से दूर रहते थे ।

2 रिशिकेष के एम्स में भर्ती पौड़ी की छात्रा जिस पर एक सिरफिरे ने छेड़खानी का विरोध करने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, को मंगलवार शाम मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और वित्तमंत्री प्रकाश पंत देखने अस्पताल पहुंचे, मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को छात्रा को एयर एंबुलेंस से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा जायेगा और इलाज का खर्च राज्य सरकार उठायेगी ।

3 देश के 35वें संचार उपग्रह जीसैट-7ए को आज भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 11 से प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो ने कहा है कि जीसैट 7 ए भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा।

4 सीबीआई ने सेना में सामान सप्लाई करने वाली शाखा एएससी के दो सैन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है। दोनों हीअधिकारियों पर नागालैंड में तैनात सैनिकों के लिए राशन खरीद करने के लिए आपूर्तिकर्तासे 82लाख से अधिक कीरिश्वत मांगने का आरोप है। इन अधिकारियों के नाम लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा औरलेफ्टिनेंट कर्नल सुतीक्ष्ण राणा हैं ।

5 महाराष्ट्र की एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को मुंबई और पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को यातायात की बेहतर सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात प्रदान की। उन्होंने मंबई में जहां दो मेट्रो परियोजनाओं की आधारशिला रखी वहीं पुणे में भी तीसरे फेज़ के मेट्रो की आधारशिला रखी। मुंबई में करीब 90,000 आवासों के निर्माण की भी शुरुआत की ।

6 संसद में हंगामे के चलते कामकाज नहीं हो पा रहा है, मंगलवार को भी दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं चला, क्षेत्रीय दल अन्नाद्रमुक के कावेरी मुद्दे, आंध्र प्रदेश के दलों के मुद्दों और कांग्रेस के राफेल मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन स्थगित करने पड़े, वहीं बीजेपी ने लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सदन को राफेल मसले पर गुमराह करने को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है ।

7 मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान विवादों में घिरगया है, कमलनाथ नेमध्यप्रदेश में बेरोजगारी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को जिम्मेदारठहराया, इसके बाद भाजपा, सपा और बिहारमें कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने उनपर निशाना साधा है।

8 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, अब सारा विपक्ष मिलकर उन्हें तब तक सोने नहीं देगा, जब तक वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते।  

9 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से असहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई इस तरह का विचार दे रहा है तो जरूरी नहीं कि यह गठबंधन की राय हो, डीएमके नेता स्टालिन की ओर से ऐसा विचार रखे जाने पर पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल किया था ।

10 अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान ने आईएमएफ से जिस बेलआउट की गुहार लगाई हैउसको पाने के लिए उसे आतंकियों का वित्तपोषण रोकना होगा और अफगानिस्तान में आतंकके खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाना होगा ।

Editorial Panel, Mirror

( हमसे जुड़ने के लिए और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे Like बटन पर Click करें )

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media