मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 3 लोग 7 दिन के लिए जायेंगे अंतरिक्ष में
अंतरिक्ष में मनुष्य को भेजने के संबंध में मोदी कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला किया है, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि 3 सदस्यीय क्रू मेंबर को सात दिन के लिये अंतरिक्ष में भेजा जायेगा । केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गगनयान नाम की इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा और 40 महीने के अंदर इस परियोजना का पायलट इनिशिएटिव पूरा कर लिया जायेगा ।
दरअसल पीएम मोदी कई बार अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में बता चुके हैं और अब इसे कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है । आपको बता दें कि अंतरिक्ष में मानव को भेजने के बाद भारत भी विश्व के चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा । ये परियोजना इसरो के द्वारा पूरी की जायेगी और 40 महीने के अंदर एक डमी क्रू को तैयारियों को भांपने के लिये अंतरिक्ष में भेजा जायेगा । दरअसल इसरो के पास अंतरिक्ष में जाने के लिये जीएसएलवी रॉकेट का एडवांस्ड वर्जन मौजूद है और अब जरूरत है क्रू को चुनने और उसे तैयार करने की और क्रू के अंतरिक्ष में जाने के लिये कैप्स्यूल बनाने की, वहीं अंतरिक्ष में भेजने के बाद क्रू को वापस धरती में लाने के लिये भी इसरो को अपनी तैयारियों का परीक्षण करना होगा ।
Mirror News