Skip to Content

देश में ही बने सबसे खतरनाक टैंक के-9 की तस्वीरें, पीएम मोदी ने की इसकी सवारी

देश में ही बने सबसे खतरनाक टैंक के-9 की तस्वीरें, पीएम मोदी ने की इसकी सवारी

Be First!
by January 20, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गुजरात में हज़ीरा में लार्सन एंड ट्यूब्रो आर्मर्ड सिस्‍टम कॉम्‍पलेक्‍स राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस कारखाने में मेक इन इंडिया के तहत एक सौ होवित्‍ज़र तोपों का निर्माण किया जा रहा है। जिन्‍हें के-9 वज्र टी नाम दिया गया है। इस मौके पर मोदी ने कुछ निर्मित K-9 टैंक को राष्ट्र को समर्पित किया, साथ ही मोदी ने एक टैंक की सवारी भी की। इस टैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह टैंक दुश्मन को ढूंढ-ढूंढकर मारेगा। अब तक सेना के पास जो टैंक हैं वो एक जगह पर स्थिर होकर वार करते हैं, लेकिन के-9 वज्र चारों तरफ घूम-घूमकर हमला करने में सक्षम है।

के-9 वज्र बेहद खतरनाक है और डायरेक्ट फायरिंग में एक किलोमीटर दूरी पर बने दुश्मन के बंकर और टैंकों को भी तबाह करने में सक्षम है। इस टैंक को किसी भी वातावरण में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। टैंक का वजन 47 टन है, जबकि टैंक की लंबाई 12 मीटर है और ऊंचाई 2.73 मीटर है। टैंक में चालक के साथ पांच लोग सवार हो सकते हैं। K-9 वज्र 21वीं सदी के किसी भी युद्ध में दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम है।

एलएन्डटी और हानवा टेकविन की साझेदारी में इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था, इसे एक इत्तेफाक ही कहेंगे कि जब कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष 2019 चुनाव में मोदी के खिलाफ रणनीति बना रहा था तो उस वक्त मोदी गुजरात में टैंक की सवारी कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे ।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media