Skip to Content

भारत ने लॉन्च किया सेनाओं की ताकत बढ़ाने वाला उपग्रह, पढ़िए जीसैट 7 ए क्या करेगा

भारत ने लॉन्च किया सेनाओं की ताकत बढ़ाने वाला उपग्रह, पढ़िए जीसैट 7 ए क्या करेगा

Be First!
by December 19, 2018 News

इसरो ने आज सफलता का एक और कदम बढ़ा दिया, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो ने आज जीसैट 7 A उपग्रह को प्रक्षेपित किया और उसे उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया! इसरो ने यह सैटेलाइट प्रक्षेपण रॉकेट जीएसएलवी f-11 के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे स्टेशन से लांच किया ! 

इसरो के अध्यक्ष के सिवन ने बताया कि यह सैटेलाइट भारत में संचार सेवाओं को बढ़ाने में काफी कारगर सिद्ध होगा और इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी, ये इसरो का 35 वां संचार उपग्रह है, इससे पहले 5 दिसंबर को फ्रेंच गुयाना के कोरु अंतरिक्ष केंद्र से इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट 11 को प्रक्षेपित किया था। इसरो के ये संचार उपग्रह जहां देश में केयू बैंड में संचार सुविधाएं और इंटरनेट की स्पीड बढ़ाएंगे, वहीं आज के सेटेलाइट के लॉन्च के बाद भारतीय सेनाओं की ताकत में काफी इजाफा होगा ।भारतीय वायु सेना , नौसेना और थल सेना की संचार व्यवस्था इस सेटेलाइट के लॉन्च करने के बाद काफी मजबूत हो जाएगी , खासकर भारतीय वायु सेना को इससे काफी मजबूती मिलेगी , आज तक भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू जहाजों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए किराए पर ट्रांसपोंडर लिया करती थी, जिस की जासूसी करना काफी आसान था, लेकिन अब इस उपग्रह के प्रक्षेपण हो जाने के बाद भारतीय वायु सेना की संचार प्रणाली काफी मजबूत हो जाएगी।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media