राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा, पीएम मोदी ने संसद में किया ऐलान, पूरी खबर पढ़ें
अयोध्या में राममंदिर ( Ram mandir, Ayodhya) बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब संसद में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का ऐलान कर दिया। केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet) की बैठक के बाद लोकसभा में फैसले की जानकारी देते हुए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण के लिए ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ( Sri ram janmabhoomi teerth shetra trust) होगा। पीएम मोदी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें एक दलित होगा। इस बीच योगी सरकार ने मस्जिद के लिए अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन दिए जाने की घोषणा की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)