यहां खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 से ज्यादा लोगों की मौत, इलाके में मातम
आज सवेरे सवेरे यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 32 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उत्तराखंड हो या हिमाचल प्रदेश या देश का कोई अन्य पहाड़ी राज्य, जब किसी वाहन के साथ दुर्घटना होती है तो काफी लोगों की जान जाती है । ऐसी ही एक घटना आज जम्मू और कश्मीर में घटी, यहां किश्तवाड़ जिले के केवासन इलाके में सोमवार को एक मिनी बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 32 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल अभियान के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके है और राहत और बचाव का काम जारी है। यह हादसा सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर किश्तवाड़ के केवासन इलाके में हुआ है। वहीं शिमला में लोअर खलीनी इलाके में भी एक बस पहाड़ी से खाई में गिर गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमे दो छात्र हैं और एक बस ड्राइवर है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )