दिल्ली में इस्राइल दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर एक बम ब्लास्ट हुआ, शुक्रवार शाम को हुए इस ब्लास्ट से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में तीन कारों के शीशे टूटना बताया जा रहा है। इजरायल दूतावास के बाहर ब्लास्ट होने के कारण और इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाम 5:00 बजे के करीब यह ब्लास्ट हुआ, ब्लास्ट इजरायल एंबेसी के बाहर हुआ है, इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इजराइल और भारत के विदेश मंत्रालय के साथ साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी आपस में संपर्क बनाए हुए हैं। मुंबई स्थित इजरायल एंबेसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसके साथ ही दिल्ली में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)