सेना प्रमुख की पाकिस्तान को अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी, पढ़िए क्या कहा ?
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान की यह कभी हिमाकत नहीं हो सकती कि वह जम्मू-कश्मीर को हमारे देश से अलग कर सके, जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान 1989 से लगातार कोशिश कर रहा है और यह जानते हुए भी कि वह यहां कभी सफल नहीं होगा, इस इलाके को तनावग्रस्त रखना चाहता है। रावत ने कहा कि भारतीय सेना काफी मजबूत है और पाकिस्तान के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी । रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह इसी तरह पाकिस्तानी आतंकवादियों को कश्मीर में घुसाता रहा तो भारत उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। रावत ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इससे पाकिस्तान का ही नुकसान है, पाकिस्तान आज भी लगातार जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर रहा है और उसने अपने इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों को प्रशिक्षण देने के लिए कैंप भी लगा रखे हैं ।
रावत ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ भारत में आतंकवाद नहीं फैला रहा बल्कि वह अपनी पश्चिमी सीमाओं पर भी आतंकवाद फैला रहा है , ऐसे में जनरल रावत ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान का ही नुकसान है । वहीं कश्मीर के पत्थरबाजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जनरल रावत ने कहा कि ऐसा करके वह अपना ही नुकसान कर रहे हैं, सेना उनसे उन्हीं के तरीके से निपटेगी, रावत ने कहा कि हाल ही में एक जवान की मौत पत्थरबाजी में हो गई , जो वहां पर सड़क निर्माण के कार्यों की सुरक्षा कर रहा था , इस तरह के पत्थरबाजों पर अब कार्रवाई होनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । दरअसल जनरल रावत दिल्ली में इन्फेंट्री डे के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे , यह कार्यक्रम सन 1947 के उस दिन की याद में मनाया जाता है जब 28 अक्टूबर को कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के भारत गणराज्य में उनकी रियासत को मिलाने के बाद सेना ने पहली बार वहां पर जाकर कबायली आतंकियों और घुसपैठियों को कश्मीर से बाहर भगा दिया था ।
Mirror News