उत्तराखंड की SDRF टीम पहुंची आंध्रप्रदेश, 70 से ज्यादा लोगों से भरी नाव डूबी है यहां
नदी के तेज बहाव में बचाव कार्य करने में उत्तराखंड की एसडीआरएफ यानी कि राज्य आपदा मोचन बल की टीम काफी एक्सपर्ट मानी जाती है। यही कारण है कि उत्तराखंड की एसडीआरएफ की एक टीम को रविवार को आनन-फानन में आंध्र प्रदेश के लिए रवाना किया गया। एसडीआरएफ की ये टीम सोनार सिस्टम और अंडर वाटर ड्रोन आदि अत्याधुनिक उपकरणों को लेकर हवाई मार्ग से गई ।
दरअसल आंध्र प्रदेश के देवीपट्टन इलाके में गोदावरी नदी में एक बड़ी नाव शनिवार को डूब गई जिसमें 70 से ज्यादा लोग सवार थे। कई शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं और कई लोगों को जिंदा बचा लिया गया है लेकिन 25 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। यह नाव आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग की थी जो गोदावरी में तेज बहाव के कारण डूब गई। उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम को तेज नदी में बहाव में बचाव कार्य चलाने में काफी महारत हासिल है, इसी को देखते हुए रविवार को हवाई मार्ग से एसडीआरएफ की एक टीम को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना किया गया जिसने सोमवार सवेरे से ही यहा पर NDRF और आंध्र की बचाव एजेंसियों के साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)