Skip to Content

तूफान प्रभावित उड़ीसा और बंगाल में राहत कार्य तेज, मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण

तूफान प्रभावित उड़ीसा और बंगाल में राहत कार्य तेज, मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण

Closed
by May 6, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान फोनी से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तूफान से प्रभावित ओडिशा और प. बंगाल का आज दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री दोनों राज्य के कई ज़िलों में चक्रवात की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर ही राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने तूफान के बावत ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और ओडिशा के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। इस बीच केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि ओडिशा सहित चक्रवात प्रभावित राज्यों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं बहाल करने को उच्च प्राथमिकता दी जाए। बिजली और संचार मंत्रालयों से राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा ने निर्देश जारी किया। 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media