भारतीय सेना में ऐसे 1000 टैंकों के आने की भनक से पाकिस्तान डरा, रूस को मनाने में जुटा
भारतीय सेना में जल्द ही 1000 ऐसे टैंक शामिल हो रहे हैं जो पाकिस्तान को चिंतित कर रहे हैं, पाकिस्तान भी इन टैंकों का तोड़ निकालने में जुट गया है, इसके लिए उसने रूस से बात आगे भी बढ़ाई है । ये टैंक भारतीय सेना को काफी मजबूत कर देंगे ।
दरअसल ये टी-90 भीष्म टैंक हैं, भारत में ही रूस के सहयोग से ऐसे 1000 टैंक बन रहे हैं , 2025 तक ये टैंक सेना में शामिल हो जाएंगे । इन्हें पाकिस्तान सीमा पर तैनात करने की योजना है ।
इन टैंकों को बनाने में उपयोग होने वाली रसियन किट के लिए रूस से लाइसेंस प्राप्त हो गया है । पाकिस्तान भारतीय सेना में इन टैंकों के आने से काफी चिंतित है ।
पाकिस्तान ने रूस से ऐसे 300 टैंक खरीदने की बातचीत अब शुरू कर दी है, कुल मिलाकर T 90 टैंक आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बड़ी ताकत बनने जा रहा है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )