अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के एक बयान से बच गयी दुनिया, नहीं तो शुरू हो चुका होता महाविध्वंस
17 Nov. 2022. रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहा युद्ध इस वक्त स्थिरता की स्थिति में है, अब इस तरह के युद्धों में एक ऐसी स्थिति आ चुकी है जब दोनों देश अपनी जीत भी चाहते हैं और इस युद्ध से निकलना भी चाहते हैं। रूस द्वारा यूक्रेन से कब्जे में लिए गए 4 प्रांतों में से एक प्रांत के अधिकतर हिस्से से रूस ने अपनी फौज को हटा लिया, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से भी अपनी शर्तों के आधार पर शांति की बातचीत के लिए तैयारी की बात कही जा रही है, वहीं अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को लगातार सैन्य और दूसरी मदद जारी है।
इस सब के बीच बुधवार को एक ऐसा समय आया जब यह युद्ध भयंकर स्थिति में जा सकता था और दोनों देशों से निकलकर कई देशों में फैल सकता था। विश्वयुद्ध की जैसी स्थिति बन सकती थी, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति के एक बयान ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध के बीच बुधवार सवेरे एक मिसाइल पोलैंड में जा गिरी, शुरुआती बयानों और जानकारी से ऐसा लगा कि जैसे रूस ने कोई मिसाइल दागी और वह पोलैंड में गिर गई। अमेरिका और यूरोप के देश अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन को सैन्य मदद तो दे रहे हैं लेकिन वह सीधे तौर पर इस युद्ध में शामिल नहीं हैं, लेकिन पोलैंड अमेरिका सहित दूसरे यूरोप के देशों के साथ नाटो संधि का हिस्सा है, इसके अनुसार इस ग्रुप के किसी भी देश पर अगर हमला होता है तो सभी मिलकर उसका जवाब देंगे।
शुरुआती जानकारी के बाद जब तनाव का माहौल गर्म हो रहा था तो उसी वक्त बाली में जी-20 मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक बयान दिया, बाइडेन ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार नहीं लगता कि यह मिसाइल रूस की ओर से दागी गई है।
बाद की जानकारियों में पोलैंड सहित कई देशों ने इस बात की तस्दीक की कि मिसाइल रूस की ओर से नहीं दागी गई थी बल्कि यह यूक्रेन की ओर से रूस का जवाब देने के लिए दागी गई मिसाइल थी जो पोलैंड में गिर गई। हालांकि अभी भी यूक्रेन इसे रूस की ओर से दागी गई मिसाइल बता रहा है।
प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध ऐसे ही दो देशों के बीच में चल रहे युद्ध के दौरान इस तरह की घटनाओं से ही शुरू हुआ था, ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति ने सही समय पर यह बयान देकर दुनिया में एक बड़ी जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
Mirror Editorial
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)