सेना और नौसेना में कोरोना को लेकर चिंता पैदा करने वाली खबर, पढ़िए कहां आ रहे हैं मामले सामने
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच सेना और नौसेना कर्मियों में वायरस संक्रमण के मामले सामने आने से और चिंता बढ़ गई है। सेना प्रमुख एमएम नरवणे के अनुसार भारतीय सेना में कोरोना संक्रमण के अभी तक 8 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 2 सेना के डॉक्टर और एक नर्सिंग असिस्टेंट शामिल है। इसके अलावा शुक्रवार शाम को देहरादून में एक सैन्य अस्पताल की महिला डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है यह महिला डॉक्टर मुश्किल से 1 हफ्ते पहले लखनऊ से ट्रेनिंग लेकर वापस देहरादून आई थीं। लखनऊ में भारतीय सेना के जिस केंद्र में महिला डॉक्टर ट्रेनिंग ले रही थी वहां कई सारे प्रशिक्षु मौजूद थे। महिला डॉक्टर बरेली होते हुए देहरादून पहुंची, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला डॉक्टर को संक्रमण कहां से हुआ। इस मामले के सामने आने के बाद सेना की चिंता बढ़ गई है, दूसरी ओर मुंबई में 26 नौसेना कर्मियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नौसेना अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई तट पर आई एन एस आंग्रे के 26 नाविकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार इन सभी नाविकों को संक्रमण 7 अप्रैल को जिस नौसेना कर्मी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, उससे फैला है। कुल मिलाकर सेना और नौसेना में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से सैन्य प्रतिष्ठानों की चिंता काफी बढ़ गई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)