सिक्किम हादसे में उत्तराखंड का जवान भी शहीद, खबर मिलने के बाद इलाके में शोक की लहर
24 Dec. 2022. Pithoragarh. शुक्रवार को उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में हुए सेना के वाहन हादसे में 16 जवान शहीद हो गए थे, इनमें से एक जवान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का निवासी है, जवान के शहीद होने की खबर उसके घर पर पहुंच गई है, इलाके में शोक की लहर है और जवान के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है।
शहीद होने वाले जवान का नाम रविंद्र सिंह थापा है, वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के रहने वाले थे, जवान के परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। जवान की मां धारचूला में रहती हैं जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे हल्द्वानी में रहकर पढ़ाई करते हैं।
जवान के परिवार में उनके शहीद होने की खबर मिलते ही कोहराम मच गया है, धारचूला और हल्द्वानी दोनों जगहों पर जवान के घर में शोक की लहर है। जवान रविंद्र सिंह थापा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर धारचूला में किया जाएगा, जवान के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल सिक्किम के जेमा में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होने के कारण सेना का वाहन खाई में गिर गया, इसमें 16 जवान शहीद हो गए जबकि 4 घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सेना का वाहन काफिले में जा रहा था और तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)