उत्तराखंड में NIA की छापेमारी से हड़कंप, टेरर फंडिंग से जुड़ा हुआ है मामला
17 May. 2023. Dehradun. टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की टीम ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है, छापेमारी शुरू होने के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी गैंगस्टर और खालिस्तानी टेरेरिस्ट नेटवर्क के बीच सांठगांठ को लेकर की गई है। उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में रतनपुर गांव में गुरविंदर सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है, छापेमारी सवेरे 5 बजे से शुरू हुई थी और एनआईए की टीम ने यहां पर अपना डेरा डाला हुआ है।
दरअसल एनआईए की टीम ने देश भर के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है, यह ठिकाने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में मौजूद हैं। टेरर फंडिंग के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।
खालिस्तानी टेरेरिस्ट नेटवर्क, गैंगस्टर और ड्रग पेडलर्स के बीच में सांठगांठ को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और नीरज बवाना जैसे गैंगस्टर के करीबियों पर भी यह छापेमारी चल रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)