CBSE : 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को सीधे नंबर दिए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर बाद में फैसला लेने की बात कही गई है। दसवीं के छात्र छात्राओं का बाद में बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं की सेहत को प्राथमिकता देने की बात कही है।
निशंक ने बताया कि 4 मई से शुरू होने वाले 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जून में इस संबंध में समीक्षा की जाएगी, उसके बाद परीक्षार्थियों को सूचित किया जाएगा, सूचित करने से पहले कम से कम 15 दिन का समय दिया जाएगा।
निशंक ने बताया कि दसवीं की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है, छात्रों को बाद में बोर्ड के द्वारा विकसित एक सिस्टम के आधार पर नंबर दिया जाएंगे। जो परीक्षार्थी इससे सहमत नहीं होगा वह बाद में परीक्षा दे सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)