रानीखेत में सेना प्रमुख ने नागा बटालियन को राष्ट्रपति निशान प्रदान किया, नागा रेजीमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की
14 Oct. 2023. Ranikhet. रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में हुई एक परेड के दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नागा रेजीमेंट की तीसरी बटालियन को प्रेसिडेंट कलर प्रस्तुत किया।
इस मौके पर सेना प्रमुख ने नागा रेजीमेंट की समृद्ध परंपराओं का उल्लेख किया और उनकी सराहना की, सेना प्रमुख ने समस्त नागा रेजीमेंट के अधिकारियों और जवानों से कहा कि वह राष्ट्र की सेवा लगातार करते रहें।
दरअसल कुमाऊं रेजीमेंट के द्वारा ही नागा रेजीमेंट की स्थापना की गई थी और शुरुआत से ही नागा रेजीमेंट का प्रशिक्षण कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में चला आ रहा है ऐसे में प्रेसिडेंट कलर देने के अवसर पर बड़ी संख्या में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के अधिकारी और सेना के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सेवानिवृत सैनिक भी मौजूद थे।
सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण करने के बाद संचालन, प्रशिक्षण एवं खेल सहित सैन्य गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में नागा रेजिमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कम समय में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए भी इस नवगठित इकाई की प्रशंसा की और सभी रैंकों को गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कलर प्रजेंटेशन परेड में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी कमान, कुमाऊं और नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान के साथ बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी भी शामिल हुए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)