यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर किया, एक अन्य शूटर भी मारा गया
13 April. 2023. UP Desk. उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। साथ ही एक और शूटर गुलाम भी मारा गया। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करके दोनों फरार थे, जिनकी तलाश में यूपी एसटीएफ को लगाया गया था।
यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन इन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया।
दरअसल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्डों की इसी 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई, पत्नी, दो बेटों और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, इसके बाद लगातार पुलिस अतीक अहमद के बेटे और शूटरों की तलाश कर रही थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)