Skip to Content

इटली और ब्रिटेन की यात्रा पर निकलने से पहले क्या कहा पीएम मोदी ने, क्यों ये यात्रा है महत्वपूर्ण, पढ़िए

इटली और ब्रिटेन की यात्रा पर निकलने से पहले क्या कहा पीएम मोदी ने, क्यों ये यात्रा है महत्वपूर्ण, पढ़िए

Closed
by October 28, 2021 News

Delhi 28 Oct.2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात को इटली और ग्रेट ब्रिटेन की यात्रा पर निकले, और शुक्रवार सवेरे इटली पहुंच गए। यात्रा पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी यात्रा को लेकर के यह जानकारी दी गई। आगे पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य….

मैं 29-31 अक्टूबर, 2021 तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी का दौरा करूंगा। जिसके बाद मैं 1-2 नवंबर, 2021 को ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करूंगा। रोम में, मैं 16वें G20 लीडर्स समिट में भाग लूंगा, जहां मैं अन्य G20 लीडर्स के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा में शामिल होऊंगा। यह 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से G20 का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन होगा और हमें वर्तमान वैश्विक स्थिति का जायजा लेने और विचारों का आदान-प्रदान करने की अनुमति देगा कि G20 आर्थिक लचीलापन को मजबूत करने और वापस निर्माण के लिए एक इंजन कैसे हो सकता है। समावेशी और स्थायी रूप से महामारी से। इटली की अपनी यात्रा के दौरान, मैं पोप फ्रांसिस से मिलने और विदेश मंत्री, महामहिम कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाऊँगा। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मैं अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा। 31 अक्टूबर को G20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद, मैं जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) में पार्टियों के 26वें सम्मेलन (COP-26) में भाग लेने के लिए ग्लासगो के लिए प्रस्थान करूंगा। मैं 1-2 नवंबर, 2021 को दुनिया भर के 120 राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के साथ ‘वर्ल्ड लीडर्स समिट’ (WLS) शीर्षक वाले COP-26 के उच्च-स्तरीय खंड में भाग लूंगा। प्रकृति और संस्कृति के साथ सद्भाव में रहने की हमारी परंपरा के अनुरूप, ग्रह के प्रति गहरे सम्मान की, हम स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, वनीकरण और जैव-विविधता के विस्तार पर महत्वाकांक्षी कार्रवाई कर रहे हैं। आज भारत जलवायु अनुकूलन, शमन और लचीलापन और बहुपक्षीय गठबंधन बनाने के सामूहिक प्रयास में नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत स्थापित अक्षय ऊर्जा, पवन और सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है। डब्ल्यूएलएस में, मैं जलवायु कार्रवाई और हमारी उपलब्धियों पर भारत के उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड को साझा करूंगा। मैं कार्बन स्पेस के समान वितरण, शमन और अनुकूलन के लिए समर्थन और लचीलापन निर्माण उपायों, वित्त जुटाने, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और हरित और समावेशी विकास के लिए स्थायी जीवन शैली के महत्व सहित जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को व्यापक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डालूंगा। COP26 शिखर सम्मेलन भागीदार देशों, नवप्रवर्तनकर्ताओं और अंतर-सरकारी संगठन के नेताओं सहित सभी हितधारकों के साथ मिलने और हमारे स्वच्छ विकास को और तेज करने की संभावनाओं का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगा।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media