तस्वीरें : जर्मनी के बाद डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत
3 May. 2022. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे।
यहां पीएम मोदी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने ग्रीन कार्यनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी की। देखिए तस्वीरें…..
दोनों नेताओं की बातचीत में काफी गर्मजोशी देखी गई…
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि ” डेनमार्क के साथ भारत की हरित सामरिक भागीदारी को बहुत महत्व दिया जाता है। प्रधान मंत्री फ्रेडरिकसन और मैंने चर्चा की कि हम इस साझेदारी को और अधिक प्रभावी कैसे बना सकते हैं। हमने नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह, जहाजरानी, जल प्रबंधन आदि जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।”
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात, डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय से भी हुई।
इसके बाद बुधवार को भारत और नॉर्डिक देशों के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ शिरकत की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि “मेरी डेनमार्क यात्रा उत्कृष्ट रूप से उपयोगी रही है। कार्यक्रमों में राजनयिक बैठकों, सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने और भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया। मैं प्रधान मंत्री फ्रेडरिकसेन, सरकार और डेनमार्क के लोगों को धन्यवाद देता हूं। भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन ने नॉर्डिक राष्ट्रों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक महान मंच प्रदान किया। नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी उपयोगी रहीं। मैं समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
बाद में प्रधानमंत्री फ्रांस में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मिलने के लिए रवाना हुए और फिर स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)