सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल
भारत में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फरवरी में सिनेमा हॉल 100 प्रतिशत क्षमता से खुल सकते हैं। दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो। प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसको लेकर मंत्रालय गाइडलाइंस लेकर आएगा।
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए जारी किए दिशानिर्देश में सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सिनेमाघरों के प्रवेश और बाहर निकलने वाले द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य होगी। सिनेमाघरों में आने वाले लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)