माणा गांव में महिला सरपंच से मिले भोजपत्र पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, बोले उकेरी गई भावनाएं अभिभूत करने वाली
22 Oct. 2022. Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सवेरे ही उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ और चीन सीमा पर स्थित माणा गांव का दौरा करके वापस लौटे हैं, शनिवार देर शाम को प्रधानमंत्री की ओर से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि माणा गांव में उत्तराखंड दौरे के दौरान सीमांत गांव में एक महिला सरपंच की ओर से उन्हें एक भोजपत्र सौंपा गया, जिसमें उकेरी हुई भावनाएं पढ़कर प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अभीभूत हुए हैं, आगे देखिए शेयर की गई तस्वीर….
दरअसल प्रधानमंत्री शुक्रवार सवेरे केदारनाथ पहुंच गए थे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद माणा गांव में एक जनसभा की थी और 34 सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन परियोजनाओं में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब तक रोपवे का निर्माण भी शामिल है। माणा गांव में जनसभा के दौरान माणा गांव की सरपंच बीना बड़वाल की ओर से प्रधानमंत्री को यह भोजपत्र दिया गया, दरअसल उत्तराखंड के उच्च हिमालय के इन इलाकों में भोजपत्र के पेड़ पाए जाते हैं, भोजपत्र का उपयोग प्राचीन काल में पत्र लिखने, पुस्तकें और पांडुलिपि लिखने में किया जाता था। पीएम मोदी को दिए गए इस पत्र में उनका उत्तराखंड आने पर अभिनंदन किया गया है।
प्रधानमंत्री शुक्रवार रात को बद्रीनाथ में ही रहे, सवेरे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए चले तो प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड की बाल मिठाई भी गिफ्ट की गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)