अब आधार कार्ड जैसे ही जनता का बनेगा हेल्थ आईडी, पीएम मोदी ने डिजिटल स्वास्थ्य मिशन लॉन्च किया
दिल्ली : 27 Sept. 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) की शुरुआत की । केंद्र सरकार इस नए मिशन के तहत अब प्रत्येक देशवासी की एक हेल्थ आईडी तैयार करेगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लालकिले की प्राचीर से इसका ऐलान किया था , जिसे लॉंच कर दिया गया है । इससे पहले केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलने की व्यवस्था दी गई है । इस मिशन को लॉंच करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – अब देश के गरीबों को इलाज मिलने में देरी की समस्याओं से निजात मिलेगी । हमारी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने का अभियान तेज कर दिया गया है। भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं । डिजिटल की मदद से देश की ताकत गई गुना बढ़ी है । प्रधानमंत्री ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि 130 करोड़ आधार संख्या, 118 करोड़ मोबाइल ग्राहक, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता, लगभग 43 करोड़ जन धन बैंक खातों के साथ, दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा डिजिटल बुनियादी ढांचा नहीं है। यह डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर राशन से लेकर प्रशासन (राशन से प्रशन) तक सब कुछ तेज और पारदर्शी तरीके से आम भारतीय तक पहुंचा रहा है।
दरअसल प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) के तहत स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करते हुए सूचनाओं का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। इसके तहत सभी नागरिक के लिए एक हेल्थ आईडी शामिल है, जो उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में भी काम करेगा । इससे व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से जोड़ा और देखा जा सकता है । प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन अब देश भर के अस्पतालों के डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों को एक-दूसरे से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि मिशन न केवल अस्पतालों की प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा बल्कि जीवन की सुगमता को भी बढ़ाएगा। इसके तहत अब प्रत्येक नागरिक को एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी और उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)