पीएम मोदी ने कोरोना स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की, अधिकारियों को दिये ये जरूरी निर्देश
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक की, इस बैठक में संबंधित विभागों के सभी उच्च अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल सभी ने मिलकर कोरोनावायरस संक्रमण को हराया था, इस साल इसी तरह सभी मिलकर कोरोनावायरस संक्रमण को और भी तेजी से हरा पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टैस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है, समय पर संक्रमित लोगों का पता लगाकर और उनके टेस्ट कर इलाज करने से ही मृत्यु दर को नियंत्रित रखा जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय शासन को प्रोएक्टिव होना चाहिए और लोगों की चिंताओं को भी समझना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रेमडेसीवीर और दूसरी दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी मिल चुकी है उनका निर्माण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी राष्ट्रीय संसाधन मौजूद हैं उनका उपयोग कोरोना वैक्सीन के निर्माण में किया जाए ताकि निर्माण में तेजी आ सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ नजदीकी समन्वय बनाकर की महामारी से निपटा जा सकता है, प्रधानमंत्री ने देश में वैंटीलेटर की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)