Virus हो या Border की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए हर कदम उठाने में सक्षम : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली आए एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया है कि Virus हो या Border की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। आज हम Vaccine के मामले में भी आत्मनिर्भर हैं और अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए भी उतनी ही तेजी से प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े Uniformed Youth Organization के रूप में NCC ने अपनी जो छवि बनाई है, वह दिनों-दिन और मजबूत होती जा रही है। शौर्य और सेवा भाव की भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC कैडेट्स दिखते हैं। अब हमारी Forces के हर फ्रंट को Girls Cadets के लिए खोला जा रहा है। देश को आपके शौर्य की जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक कैडेट के रूप में यह वर्ष देश के लिए संकल्प लेने का वर्ष है। देश के लिए नए सपने लेकर चल पड़ने का वर्ष है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)