पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की, 8 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में पहुंचे 16 हजार 800 करोड़ रुपये
27 Feb. 2023. New Delhi News Desk. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-किसान निधि के तहत देश भर के किसानों को 13वीं किस्त के तहत 16,800 करोड़ रुपए जारी किए। कर्नाटक के बेलगावी में विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी ने ये किस्त जारी की। इस मौके पर प्रधान मंत्री ने कहा कि बिना किसी बिचौलिये के इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर किए जाने की वजह से भी दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा है। कांग्रेस शासन की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने याद किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि “जब 1 रुपया स्थानांतरित किया जाता है तो केवल 15 पैसे गरीबों तक पहुंचते हैं।” लेकिन यह मोदी की सरकार है, हर पैसा आपका है और यह आपके लिए है।
प्रधानमंत्री ने भारत के सभी किसानों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें होली से पहले एक विशेष उपहार मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का बदलता भारत वंचितों को प्राथमिकता देते हुए एक के बाद एक विकास परियोजनाओं को पूरा कर रहा है और कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता छोटे किसान हैं। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से अब तक छोटे किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं, जिसमें से 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक महिला किसानों के खातों में जमा किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा यह पैसा किसानों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जरूरतों का ख्याल रख रहा है। प्रधान मंत्री ने दोहराया कि देश का कृषि बजट जो 2014 से पहले 25,000 करोड़ था, अब बढ़ाकर 1,25,000 करोड़ कर दिया गया है जो पांच गुना वृद्धि है। उन्होंने कहा कि यह देश के किसानों को समर्थन देने की भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जिससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है और जनधन बैंक खाते, मोबाइल कनेक्शन और आधार का उदाहरण दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से इस उद्देश्य से जोड़ रही है कि किसान किसी भी आवश्यक कदम पर बैंकों के समर्थन का लाभ उठा सकें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)