Skip to Content

17 मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं और PM ने मुख्यमंत्रियों को किस बड़ी चुनौती से किया आगाह, पढ़िए

17 मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं और PM ने मुख्यमंत्रियों को किस बड़ी चुनौती से किया आगाह, पढ़िए

Closed
by May 11, 2020 News

देश में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति और 17 मई के बाद लॉकडाउन के भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चली इस बैठक में उत्तराखंड सहित सभी राज्यों ने लॉकडाउन के भविष्य और उनके राज्य की रणनीति को लेकर अपनी अपनी बात रखी। 11 May 2020

अपनी शुरुआती टिप्पणी में प्रवासी मजदूरों के अपने घर जाने की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी घर जाने की मजबूरी को समझा जा सकता है, ऐसे में गांवों तक यह बीमारी ना फैले ये एक चुनौती है। ये बात प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्यों के लिए ये बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का कहना है कि हम सफलतापूर्वक कोरोना के खिलाफ इस पूरी लड़ाई में लड़ रहे हैं। इसमें राज्य सरकारों ने अहम योगदान दिया है। सभी सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने शुरू से इस बात पर जोर दिया कि जो जहां हैं वहीं रहें। लेकिन घर जाना मानव का स्वभाव होता है, इसलिए हमने अपना निर्णय बदला। इसके बावजूद, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह बीमारी गांवों में नहीं फैले। यही हमारे लिए बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री ने इस बात को भी रेखांकित किया कि देश में हमने किन किन क्षेत्रों में कोरोनावायरस का ज्यादा या कम असर है या जहां असर नहीं है, भौगोलिक आधार पर इसको भी परिभाषित कर लिया है और जिला स्तर तक इसे समझा जा रहा है। बैठक में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप के महत्व पर प्रकाश डाला और मुख्यमंत्रियों से इसके डाउनलोड को लोकप्रिय बनाने के लिए आग्रह किया।

इस बैठक में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है, जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना प्रमुख हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र राज्यों पर हावी हो रहा है। उत्तराखंड, गुजरात सहित कुछ राज्यों ने 17 मई के बाद और छूट बढ़ाने के लिए केंद्र से मांग की है। ऐसे में अब देखना है कि देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या भविष्य होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार क्या फैसला करती है । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media