Skip to Content

Video पहाड़ के पानी और जवानी पर बोले पीएम मोदी, देश भर में ‘कैच द रेन’ अभियान की शुरुआत की

Video पहाड़ के पानी और जवानी पर बोले पीएम मोदी, देश भर में ‘कैच द रेन’ अभियान की शुरुआत की

Closed
by March 22, 2021 News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच केन- बेतवा सम्पर्क परियोजना के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गये, नदियों को आपस में जोड़ने की राष्ट्रव्यापी योजना की यह पहली परियोजना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों में जल संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों से बातचीत की, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के अरविंद जियाल से भी प्रधानमंत्री ने बात की। अरविंद ने इस दौरान प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह उन्होंने पारंपरिक चाल-खाल तकनीक के जरिए अपने गांव के जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अरविंद से बातचीत के दौरान पहाड़ के पानी और जवानी को लेकर टिप्पणी की, देखिए वीडियो….

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन करेगा उतना ही Groundwater पर देश की निर्भरता कम होगी। इसलिए ‘Catch the Rain’ जैसे अभियान चलाए जाने, और सफल होने बहुत जरूरी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल पहले हमारे देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ साढ़े 3 करोड़ परिवारों के घर नल से जल आता था। मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद इतने कम समय में ही लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को नल का कनेक्शन मिल चुका है।

क्या है कैच द रेन अभियान…

यह अभियान देश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक साथ “कैच द रेनः जहां भी, जब भी संभव हो, वर्षा का जल संग्रह करें” शीर्षक के साथ चलाया जाएगा। इस अभियान को मानसूनी वर्षा की शुरुआत से पहले और मानसूनी वर्षा के मौसम की समाप्ति के बीच 30 मार्च, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 की अवधि में चलाया जाएगा। जमीनी स्तर पर जल संरक्षण में जन भागीदारी के लिए इस अभियान को जन आन्दोलन के रूप में शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य वर्षाजल के समुचित संग्रह को सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बंधित हितधारकों को सक्रिय करना है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मौसम और भूगर्भीय संरचना के हिसाब से वर्षा जल संरक्षण के लिए आवश्यक निर्माण कार्य कर सकें।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media